Ambala Jila College Vidyarthi Pramukh
विगत 2 -3 फरवरी को अम्बाला जिले का कालेज विद्यार्थी शिविर संम्पन हुआ! कुल 8 स्थानों ने 48 संख्या शिबिर में रही! उद्घाटन सत्र में प्रान्त कालेज विद्यार्थी प्रमुख श्री प्रताप जी ने विवेकानंद जी के जीवन की गाथा का वर्णन किया! उसके पश्चात् इकाई अनुसार बैठक में अपने अपने स्थान पर कालेज विद्यार्थी वर्किंग की योजना बनाई गयी! सायं संघ स्थान पर खेल व मंडल खो स्पर्धा का आयोजन किया गया! सायंकालीन चर्चात्मक सत्र में प्रान्त कार्यवाह डा श्रीपाल सिंह जी ने सार्ध शती का महत्व व उसकी रुपरेखा की जानकारी दी, इसी सत्र में शिविर कार्यवाह श्री रजनीश जी ने सार्ध शती से सम्बंधित आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी! रात्रि आनंद सभा के कार्यक्रम में पहले अन्ताक्षरी व फिर व्यक्तिश कला प्रदर्शन हुआ! अगले दिन प्रातः कक्षाश चर्चा हुई, जिसमे श्री भूषण जी विभाग प्रचारक ने आगामी संघ शिक्षा वर्गों का विषय लिया व दुसरे भाग में रजनीश जी ने देश भक्ति व्यवहार में पर चर्चा की!! संघस्थान पर कब्बडी, रस्सा कस्सी व खेल प्रतियोगिताएं ली गयी! अनुभव कथन का सत्र जिला कालेज विद्यार्थी प्रमुख डा वरुण जी ने लिया! समारोप सत्र में पहले आगामी शाखा योजना का विषय डा वरुण जी ने व विवेकान्द के सपनों का पूर्ण करता संघ पर मार्गदर्शन जिला कार्यवाह श्री राजेश जी ने दिया! कुल 2 स्थानों पर नियमित शाखा व 4 स्थानों पर साप्ताहिक मिलना की योजना के अतिरिक्त 6 कालेजों ने साप्ताहिक बैठक की योजना की गयी!
Varun Gulati
Monday, February 4, 2013
अम्बाला जिले का कालेज विद्यार्थी शिविर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment