सूर्य नमस्कार महायज्ञ से पूर्व एकत्र हुए अनेक शिक्षा संस्थान आज दिनांक 02-02-2013 शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर 14 में डी. ऐ. वी. पब्लिक स्कूल के हंसराज सभागार में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती आयोजन समिति द्वारा 18 फरवरी 2013 को होने वाले सूर्य नमस्कार महायज्ञ में अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आहुति डालने के लिए ' विवेकानंद शिक्षा संस्थान समागम ' का आयोजन किया गया ' । जिसमे फरीदाबाद के अनेक प्रतिष्ठित स्कूलों के अध्यापकों, प्रधानाचार्यों व संचालकों ने बढ चढ कर भाग लिया । मुख्य वक्ता के रूप में समिति के उत्तर क्षेत्रीय संरक्षक श्री सीताराम व्यास जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आत्मा, परमात्मा व मोक्ष प्राप्ति के लिए भगवा वस्त्र धारण करने वाले संत नहीं बल्कि एक महान राष्ट्रीय संत थे । स्वामी विवेकानंद जी का जीवन समस्त मानव मात्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है । विश्व पटल पर अपने देश , सभ्यता , संस्कृति, हिंदुत्व का परचम फहराने वाले विश्वविजेता संत थे । उन्हॊने नारी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया, समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का भी बीड़ा उठाया , युवाओं को राष्ट्र कल्याण के कार्य करने के लिए प्रेरित किया, और युवाओं को शारीरिक दृष्टि से मजबूत बनने पर भी विशेष जोर दिया । कोलम्बो से लेकर अल्मोड़ा तक उन्होंने अधिकांश भारत का विचरण किया और नर सेवा ही नारायण सेवा है का सन्देश दिया । इससे पूर्व समिति के विभाग संरक्षक श्री गंगाशंकर मिश्र ने बताया कि 18 फरवरी 2013 सोमवार को समूचे भारत में एक ही दिन, एक ही समय में सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने फरीदाबाद के सभी स्कूलों को इस पुनीत और महान कार्य में पूरी शक्ति के साथ भाग लेने और सहयोग करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार से पूरे शरीर का व्यायाम हो जाता है, मन , तन, बुद्धि, और चैतन्य का विकास होता है । आज देश की स्थिति को बेहतर बनाने , युवाओं को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व चरित्रवान बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद जी का जीवन चरित्र प्रेरणा का कार्य करेगा । इसीलिए स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती वर्ष राष्ट्र जागरण का वर्ष है । इस अवसर पर 35 मिनट का एक चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया जिसमे सूर्य नमस्कार करते हुए , सूर्य नमस्कार की प्रत्येक स्थिति का महत्व एवं लाभ समझाते हुए , तथा प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने वाले क्रिकेट खिलाडी कपिल देव , चेतन चौहान आदि को सूर्य नमस्कार का महत्व समझाते हुए दिखाया गया है । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डी. ऐ. वी. पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री सुरेंदर सिंह चौधरी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व फरीदाबाद पब्लिक स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री एस. एस. गोस्वामी , समिति के प्रांत उपाध्यक्ष श्री दीप भाटिया , प्रांत सचिव सत्येन्द्र जी , सुरेश स्योरान जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-जिला संघचालक डा. अरविन्द जी सूद ,समिति के जिला संयोजक सुधीर कपूर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । मंच संचालन प्रो. पवन सिंह मलिक ने किया । -राजेंद्र प्रसाद गोयल, एडवोकेट मीडिया प्रमुख, स्वामी विवेकानंद सार्ध शती आयोजन समिति, फरीदाबाद फोन 9899389889 |
Pawan Singh Malik(08826569638)
Faridabad.
No comments:
Post a Comment