स्वामी विवेकानंद सार्ध शती वर्ष के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में हरियाणा प्रांत में जनवरी मास में
जिलानुसार कॉलेज विद्यार्थी स्वयंसेवकों के शीत शिविरों का आयोजन किया गया |
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों के आलोक में देश समाज के कार्य हेतु तरुण
विद्यार्थियों का मानस बने और इस सार्ध शती वर्ष में अधिकाधिक सक्रियता से वे कार्य करें,
इस हेतु से इन शिविरों की योजना की गयी थी |
22 जिलों में से 13 जिलों के शिविर 25-26-27 जनवरी को और 7 जिलों के शिविर 2-3 फरवरी
को संपन्न हुए | शेष 2 जिलों के शिविर भी फरवरी मार्च में किये जाने की योजना है | झज्जर और
सोनीपत जिलों के शिविर भ्रमण कार्यक्रम के रूप में हुए, सिरसा जिले में चयनित कॉलेज विद्यार्थियों
का शिविर आयोजित हुआ | कुल मिलकर इन शिविरों में अभी तक 768 संख्या की सहभागिता रही |
का शिविर आयोजित हुआ | कुल मिलकर इन शिविरों में अभी तक 768 संख्या की सहभागिता रही |
उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यवाह मा. सीताराम जी व्यास, क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख मा. डा. कृष्ण जी बवेजा,
क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख मा. श्री कृष्ण सिंघल जी और हरियाणा प्रांत संघचालक मा, मेजर करतार सिंह जी ,
प्रांत प्रचारक सुधीर जी , प्रांत कार्यवाह डा. श्रीपाल सिंह जी , सह प्रांत कार्यवाह देव प्रसाद जी
भारद्वाज और सार्ध शती सह प्रांत संयोजक जितेन्द्र जी भारद्वाज का मार्गदर्शन व सान्निध्य
इन शिविरों में प्राप्त हुआ |
भारद्वाज और सार्ध शती सह प्रांत संयोजक जितेन्द्र जी भारद्वाज का मार्गदर्शन व सान्निध्य
इन शिविरों में प्राप्त हुआ |
"नरेंद्र से विवेकानंद" और "स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करता संघ" इन विषयों पर
बौद्धिक वर्ग, स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चलचित्र , लघु नाटिका मंचन, विचार प्रकटीकरण, आशुभाषण, निबंध लेखन आदि विविध स्पर्धाओं के साथ-2 सूर्यनमस्कार, दंड प्रहार, कबड्डी,
खो-खो और विशाल खेल जैसे शारीरिक कार्यक्रमों में कॉलेज विद्यार्थिओं ने पूरे उत्साहके साथ
भाग लिया | अधिकांश स्थानों पर स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह वर्ष के कार्यक्रमों की भी
विस्तार में चर्चा हुई | वर्ष 2014 में होने वाले प्रांत के तरुण विद्यार्थी महाशिविर की पूर्व तैयारी के
रूप में इन शिविरों का आयोजन उत्साहपूर्ण रहा |
बौद्धिक वर्ग, स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चलचित्र , लघु नाटिका मंचन, विचार प्रकटीकरण, आशुभाषण, निबंध लेखन आदि विविध स्पर्धाओं के साथ-2 सूर्यनमस्कार, दंड प्रहार, कबड्डी,
खो-खो और विशाल खेल जैसे शारीरिक कार्यक्रमों में कॉलेज विद्यार्थिओं ने पूरे उत्साहके साथ
भाग लिया | अधिकांश स्थानों पर स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह वर्ष के कार्यक्रमों की भी
विस्तार में चर्चा हुई | वर्ष 2014 में होने वाले प्रांत के तरुण विद्यार्थी महाशिविर की पूर्व तैयारी के
रूप में इन शिविरों का आयोजन उत्साहपूर्ण रहा |
प्रताप मलिक
प्रांत महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख
No comments:
Post a Comment