वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फेस्ट में विवेकानंद केन्द्र की टीम द्वारा क्विज़ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिन के फेस्ट में दूसरे दिन स्वामी विवेकानंद केन्द्र के छात्र - छात्राओ द्वारा वाईएमसीए में क्विज़ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ' युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद ' रखा गया ।
विवेकानंद केन्द्र वाईएमसीए के संयोजक संदीप भारद्वाज और उमंग सरिया ने बताया की केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता से पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क लगाया गया,जिसमे 150 से अधिक विद्यार्थियो ने दोनों प्रतियोगिताओ में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्र पुनीत ने अपने वक्तव्य द्वारा सबका मन मोह लिया और युवाओ को स्वामी विवेकानंद के विचारो को आत्मसात करना चाहिए ऐसा आह्वान किया। वही दूसरी और तृतीय वर्ष की छात्रा मेघना ने अपने भाषण द्वारा विवेकानंद जी के जीवन के विभन पहलुओ के बारे में सबको अवगत करवाया।
प्रतियोगिताओ में यूनिवर्सिटी के प्राध्यापको ने भी सबका मार्गदर्शन किया और आज के समय में किस प्रकार से विवेकानंद जी युवाओ के लिए प्रासंगिक है इस बारे में बताया।
एस के अग्रवाल चेयरमैन,इलेक्ट्रिकल विभाग ,पी आर शारदा ,भास्कर नागर,नितिन गोयल,प्रदीप डिमरी,ललित,सतपाल इन सभी प्राध्यापको ने कार्यक्रम में शिरकत करके सबका उत्साह वर्धन किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्र पुनीत ने पहला स्थान प्राप्त किया ,द्वितीय स्थान विकास ने प्राप्त किया , तृतीय स्थान पर मेघना रही वही दूसरी और क्विज़ प्रतियोगिता में मुकल प्रथम,अंकित मित्तल द्वितीय व शुभम तृतीय स्थान पर रहा।
संदीप भारद्वाज (संयोजक,विवेकानंद केंद्र ,वाईएमसीए यूनिवर्सिटी)
8901215421
--
Regard's
Pawan Singh Malik(08826569638)
Faridabad.
No comments:
Post a Comment