फरीदाबाद सपरिवार आई टी मिलन कार्यक्रम
अपने फरीदाबाद महानगर की आई टी मिलन शाखा ने विवेकानंदजी की सार्धशती के अवसर पर 20 जनवरी रविवार को सपरिवार आई टी मिलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजक श्री सुरेश कुमार जी के अनुसार कार्यक्रम में 60 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमे महिलएं व बच्चे भी शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्लन करके की गयी।जलपान के पश्चात् परिचय, मूक अभिनय द्वारा पहेली बूझना (dumb charade ),प्रश्नोतरी ,वर्गपहेली व बच्चों के लिए colouring competition हुए जिनमे सभी ने बहुत उत्साह से भाग लिया। इसके पश्चात् हुए बोद्धिक सत्र में फरीदाबाद के विभाग कार्यवाह श्री गंगाशंकर जी ने युवाओं विशेषकर महिलायों से विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समृद्ध समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। इसके पश्चात् सभी ने एक पंगत में बैठ कर भोजन किया जिसकी व्यवस्था सभी आगंतुको के घरों से ही की गयी थी।
सार्धशती के अवसर पर सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहे संस्कार केन्द्रों के बच्चों के लिए school bag की व्यवस्था करने का निश्चय किया गया। अपने फरीदाबाद के विभाग प्रचारक श्री विजय कुमार जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Jila College V. Pramukh
Faridabad.
No comments:
Post a Comment