Pages

Thursday, January 31, 2013

Vivekananda Yuva Sangam : College Vidyarthi Shit-Shivir of Faridabad on 25-26-27 Jan 2013

-->
विगत 25-27 जनवरी को फरीदाबाद जिले का कॉलेज विद्यार्थी शीत शिविर  Emrald Public School ,Sec -79 में संपन्न  हुआ। कुल 14 नगरो व 5 गाँव( (तिगांव, जसाना ,बडोली ,मुजेड़ी, महमदपुर ) से 107 शिक्षार्थी  व 29 शिक्षक प्रबंधक इस शिविर में  उपस्थित रहे। प्रदीप डिमरी जी(YMCA UNIVERSITY ASSISTANT PROFESSOR )शिविर कार्यवाह रहे।

शिविर में कुल तीन बौद्धिक सत्र ,जिसमे प्रान्त प्रचारक श्री सुधीर जी,विभाग प्रचारक श्री विजय जी व उत्तर 
क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख मा. श्री श्रीकृष्ण जी सिंघल उपस्थित रहे । इसके इलावा चर्चा सत्र व सार्धशती (युवा आयाम) के सत्र में जिले के अधिकारी अरुण परिहार जी,पवन कोशिक जी, ऋषिपाल जी,विजयपाल जी,संदीप जी,बैशाखी राम जी सिंगला उपस्थित रहे। माननीय  जिला सह संघचालक अरविन्द सूद जी व विभाग कार्यवाह गंगाशंकर जी भी शिविर में रहे।  सतीश जी(Chairman, Emaralad Public School)  , डॉ आशीष श्रीवास्तव जी(Senior Manager, JCB) व जगदीश चौधरी(Director, Balaji Education Society)  जी ने सामूहिक सत्रों की अध्यक्षता  की।

शिविर में  बौद्धिक की कुल 12 प्रतियोगिताये (लिखित व मॊखिक,जैसे-विचार प्रकटीकरण, आशु भाषण (Extempore),समूह वार्ता (Group Discussion), निबन्ध ,स्लोगन लेखन  इत्यादि ),  शारीरिक की कुल 8 प्रतियोगिताये (6 व्यक्तिगत व 2 सामूहिक,जैसे- दंड पेल (Dips),ऊँची व लम्बी कूद, कबड्डी, रस्साकशी, मैराथन दौड़ इत्यादि) रही । विशाल  खेल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। इन सभी प्रतियोगिताओ में सभी विद्यार्थियो ने खूब उत्साह के साथ भागेदारी की। रात्रि कार्यक्रम के रूप में नगरश: लघु नाटिकाओ में कॉलेज विद्यार्थियो ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विभिन पहलुओं पर प्रकाश डाला  और अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया।
पूरा शिविर विवेकानंदमय  रहा और सभी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन  से प्रेरणा लेते हुए,समाज सेवा का व्रत धारण किया।

No comments: