क्रीडा भारती पंजाब ने पठानकोट मेँ साहसिक खेल शिविर(27 मार्च से 29
मार्च तक )का आयोजन किया। इस शिविर मेँ हरियाणा प्रान्त से 12
स्वयंसेवकोँ ने हिस्सा लिया। रावी नदी के तट पर आयोजित इस शिविर मेँ कुल
संख्या 87 थीँ जो इस कार्यक्रम मेँ 4 चाँद लगा रहे थे। हरियाणा के सभी
स्वयंसेवकोँ ने उमदा प्रदर्शन किया । सभी के लिये यह नया अनुभव था
क्योँकि यहाँ बिलकुल नये नये साहसिक खेल थे जिसका नाम हमनेँ पहले कभी
नहीँ सुना था जैसे paraceiling, zoomaring, obstacles, rock climbing.
इत्यादि। हवा मेँ उड़ना सभी को अच्छा लगता है इसलिये paraceiling को सबने
खूब पसंद किया। दूसरी तरफ एक कठिन खेल zoomaring थी जो पर्वतोँ पर चढ़ने
की एक कला है।यह खेल बहुत ही कठिन था और इस खेल ने अधिकतर लोगोँ को घुटने
टेकने पर मजबूर कर दिया। 3 दिवसीय इस शिविर मेँ खेलोँ के साथ साथ भोजन का
भी उत्तम प्रबंध था । ऐसे क्षेत्र मेँ इतना अच्छा भोजन की किसी को
उम्मीद नहीँ था। हमारी प्रशिक्षिका "मैडम मीना तरनैच" ने अच्छी तरह से
सारे खेलोँ के बारे मे जानकारी दी। उन्होँऩे सभी प्रतिभागियोँ को एक एक
प्रमान-पत्र देकर विदा किया। वहाँ से आते हुये हमलोगोँ ने स्वर्ण मंदिर
का भी दर्शन किया। हमलोगोँ का यह शिविर काफी आनन्द पूर्ण रहा। जो सदा के
लिये स्मरणीय रहेगा।
SwamiNand Sinha
Mandal Sayam Karywah(Faridabad)
No comments:
Post a Comment