Pages

Monday, April 11, 2011

अन्ना हजारे के समर्थन में विवेकानंदा युवा मंच के कार्यकर्ता उतरे

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्वयंसेवकों द्वारा चलाये जा रहे विवेकानंद युवा मंच के माध्यम से अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रारंभ किये गए अनशन में एक कड़ी को और जोड़ते हुए आज विश्वविद्यालय में भी हमारे कार्यकर्ताओं ने अनशन प्रारंभ किया | यह अनशन ३६ घंटे तक चला और सरकार द्वारा लोकपाल बिल बनाने के लिए रखी गयी मांगों को मान लिए जाने तक इस अनशन को जारी रखा एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया , इस अनशन में छात्र एवं छात्राओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ और विश्वविद्यालय के अनेकों प्राध्यापकों ने भी इसे सहरानीय कार्य बताया , अध्यापकों ने भी शाम के समय कैंडल मार्च निकाला |

No comments: