Pages

Saturday, February 26, 2011

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने लगाया निवासी वर्ग

नियमित कार्यक्रमों के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की अर्जुन शाखा ने निवासी वर्ग लगाया जो दिनांक २५-२-२०११(२५ सायं से २६ प्रातः ७ बजे तक) को संघ कार्यालय में लगा. इसमें १५ दयित्वान स्वयंसेवकों ने भाग लिया. वर्ग की रूपरेखा इस प्रकार रही :

आगमन :२५ सायं ५ बजे, संघ स्थान :६-७ बजे, प्रथम बैठक :७.१५ से ८.१५, भोजन :८.३०

द्वितीय बैठक :९.१५ से १०, विचार एवं प्रतिभा प्रकटीकरण :१०-११.३०, दीप विसर्जन

संघ स्थान :२६ प्रातः ६ बजे

प्रथम बैठक में शाखा का दृढीकरण करने के विषय लिए गए ! उसमें बैठक में सभी स्वयं सेवकों ने अपने मत रखे और विश्वविद्यालय की शाखा नियमित करने के लिए विचार विमर्श हुआ !

द्वितीय बैठक सह-जिला कार्यवाह प्रीतम जी द्वारा ली गयी जिसमें संघ के अतीत के बारे में जानकारी दी गयी की किस तरह संघ के बीजारोपण से लेकर वर्तमान वटवृक्ष के बारे में बताया |

उसके पश्चात वर्ग में सभी स्वयंसेवकों ने अपने अपने विभिन्न विषय पर विचार प्रकट किये ! प्रातः के संघ स्थान के बाद पश्चात सभी ने अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया !

No comments: