नमस्कार जी !
विगत 2 अक्टूबर 2012 (मंगलवार) को अपने प्रांत के चयनित premier institutes के प्रमुखों की बैठक
बाबा मस्तनाथ university के पुस्तकालय में संपन्न हुई ! कुल 7 संस्थानों (GJU, मस्तनाथ, PGI,
YMCA, मानव रचना, Lingyas, KUK) के प्रतिनिधित्व सहित कुल 19 कार्यकर्त्ता बैठक में उपस्थित थे !
बैठक में कुल चार सत्र थे , जिनमें मुझ सहित मा. सीताराम जी व्यास, श्री विपिन जी , श्री मनोज जी
विवेकानंद केंद्र व मा. सुधीर जी प्रांत प्रचारक द्वारा विश्वविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य के विभिन्न आयामों
पर प्रकाश डाला गया ! सभी सत्रों की विस्तृत जानकारी बैठक के minutes (डा. वैभव कुलकर्णी जी रोहतक
द्वारा परिश्रमपूर्वक तैयार किये गए) में है , जो मेल के साथ संलग्न है !
बैठक के निष्कर्ष रूप में कुछ बिंदु निवेदन कर रहा हूँ :
1) इन चयनित 23 संस्थानों (विश्वविद्यालय) में यदि अपना कार्य बढ़िया होगा , तो अपने जिले के अन्य
महाविद्यालयों के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा व दिशा मिलेगी ! इसलिए इनमें अपना कार्य अवश्य खड़ा होना चाहिए !
2) सबसे पहले इन सब संस्थानों के प्रमुख व सह-प्रमुख ठीक प्रकार से तय करने होंगे, कार्य की आवश्यकता को देखते हुए
योग्य कार्यकर्ताओं को ये दायित्व देना चाहिए ! इन तय कार्यकर्ताओं की जानकारी मुझे देने की कृपा करें (31 oct तक )
3) प्रांत के इन सभी विश्वविद्यालय व समकक्ष संस्थानों की स्वयंसेवक (Students + Staff) सूची को centralized करने का विचार
है ,अभी तक की सूचि के लिए , इस लिंक पर क्लिक करें :
https://docs.google.com/spreadsheet/ccc?key=0AtlbRhSFIVFXdHd5T19CS3JCZ2VMeVRVS1RDTFhmQ1E#gid=0
इस सूचि में आपको अपने यहाँ के स्वयंसेवकों की सूचि (पूरी जानकारी सहित ) डालनी है , नया नाम डालने के लिए , इस फॉर्म
का उपयोग भी कर सकते हैं :
https://docs.google.com/spreadsheet/viewform?formkey=dHd5T19CS3JCZ2VMeVRVS1RDTFhmQ1E6MQ#gid=0
यदि आप इस सूचि को अपडेट न कर पा रहे हों तो मुझे संकेत करें , मैं आपको उसकी सूचि में डाल दूंगा !
4) अपने इन सभी संस्थानों में (hostels) अपनी कार्यकर्त्ता शक्ति के आधार पर इनमें से कोई एक गतिविधि अवश्य शुरू करें :
दैनिक शाखा <- साप्ताहिक मिलन (शाखा) <- पाक्षिक बैठक <- मासिक बैठक
5) अपने इन सभी संस्थानों में Campus Working की दृष्टि से हर महीने की 12 तारीख को "विवेकानंद STUDY CIRCLE"
शुरू करें , Study Circle की विस्तृत जानकारी वाला पत्रक व उसके विषय मेल के साथ संलग्न हैं !
6) उपरोक्त दोनों गतिविधियों की चिंता करने वाली अलग-2 टोली हो तो अच्छा है , विश्वविद्यालय प्रमुख दोनों टोलियों की संभाल
व समन्वय करे !
7) स्वामी विवेकानंद सार्ध शती वर्ष के "युवा शक्ति" आयाम के इन कार्यक्रमों की तैयारी अपने को विशेष रूप से अपने विश्व विद्यालयों में करनी होगी :
25 दिसंबर 2012 - संकल्प दिवस कार्यक्रम
1 - 31 मार्च 2013 - "SWAMI JI in CAMPUS " के तहत अपने हर डिपार्टमेंट में स्वामी विवेकानंद जी से सम्बद्ध विभिन्न कार्यक्रम करना
अप्रैल 2013 - छात्रावास संपर्क व विशेष युवा संपर्क सूचि से संपर्क
1 - 15 जुलाई 2013 - सेवा सप्ताह (चले गाँव की ओर) (एक सप्ताह के लिए किसी गाँव में जाना )
8 -15 सितम्बर 2013 - भारत जागो दौड़
8) अपने जिले में होने वाले विभाग व प्रांत स्तरीय अधिकारियों के प्रवासों का उपयोग अपने इन संस्थानों के कार्य की दृष्टि से
भी करें !
संस्थान सूचि :
1. Maharishi Markandeshwar University Mullana, Ambala , Haryana
2. Maharishi Markandeshwar University, Sadpura Campus, Ambala , Haryana
3. Kurukshetra University, Kurukshetra - 136 119 Haryana
4. National Institute of Technology, Kurukshetra - 136 119 Haryana
5. National Dairy Research Institute, Karnal-132 001
6. Maharshi Dayanand University, Rohtak - 124 001 Haryana
7. Pt. Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences, Rohtak, Haryana.
8. baba Masth Nath University
9. IIM Rohtak
10. Deen Bandhu Chhotu Ram University of Science & Technology, Murthal, Haryana.
11. O.P. Jindal Global University Sonepat
12. YMCA University of Science and Technology
13. Manav Rachna International University, Faridabad
14. Lingaya's University, Nachauli, Old Faridabad, Jasana Road, Faridabad,Haryana
15. Ch. Charan Singh Haryana Agricultural University, Hissar - 125 004 Haryana
16. Guru Jambeshwar University, Hisar - 125 001 Haryana
17. Maharaja Agrasen Medical College, Agroha
18. Chaudhary Devi Lal University, Sirsa Haryana
19. Central University of Haryana, Gurgaon
20. ITM University Gurgaon, Haryana
21. AMITY University Haryana Amity Education Valley Panchgaon,Manesar Distt. Gurgaon, Haryana-122413
22. MDI Gurgaon
23. National Brain Research Centre, Gurgaon -122 050.
विगत 2 अक्टूबर 2012 (मंगलवार) को अपने प्रांत के चयनित premier institutes के प्रमुखों की बैठक
बाबा मस्तनाथ university के पुस्तकालय में संपन्न हुई ! कुल 7 संस्थानों (GJU, मस्तनाथ, PGI,
YMCA, मानव रचना, Lingyas, KUK) के प्रतिनिधित्व सहित कुल 19 कार्यकर्त्ता बैठक में उपस्थित थे !
बैठक में कुल चार सत्र थे , जिनमें मुझ सहित मा. सीताराम जी व्यास, श्री विपिन जी , श्री मनोज जी
विवेकानंद केंद्र व मा. सुधीर जी प्रांत प्रचारक द्वारा विश्वविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य के विभिन्न आयामों
पर प्रकाश डाला गया ! सभी सत्रों की विस्तृत जानकारी बैठक के minutes (डा. वैभव कुलकर्णी जी रोहतक
द्वारा परिश्रमपूर्वक तैयार किये गए) में है , जो मेल के साथ संलग्न है !
बैठक के निष्कर्ष रूप में कुछ बिंदु निवेदन कर रहा हूँ :
1) इन चयनित 23 संस्थानों (विश्वविद्यालय) में यदि अपना कार्य बढ़िया होगा , तो अपने जिले के अन्य
महाविद्यालयों के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा व दिशा मिलेगी ! इसलिए इनमें अपना कार्य अवश्य खड़ा होना चाहिए !
2) सबसे पहले इन सब संस्थानों के प्रमुख व सह-प्रमुख ठीक प्रकार से तय करने होंगे, कार्य की आवश्यकता को देखते हुए
योग्य कार्यकर्ताओं को ये दायित्व देना चाहिए ! इन तय कार्यकर्ताओं की जानकारी मुझे देने की कृपा करें (31 oct तक )
3) प्रांत के इन सभी विश्वविद्यालय व समकक्ष संस्थानों की स्वयंसेवक (Students + Staff) सूची को centralized करने का विचार
है ,अभी तक की सूचि के लिए , इस लिंक पर क्लिक करें :
https://docs.google.com/spreadsheet/ccc?key=0AtlbRhSFIVFXdHd5T19CS3JCZ2VMeVRVS1RDTFhmQ1E#gid=0
इस सूचि में आपको अपने यहाँ के स्वयंसेवकों की सूचि (पूरी जानकारी सहित ) डालनी है , नया नाम डालने के लिए , इस फॉर्म
का उपयोग भी कर सकते हैं :
https://docs.google.com/spreadsheet/viewform?formkey=dHd5T19CS3JCZ2VMeVRVS1RDTFhmQ1E6MQ#gid=0
यदि आप इस सूचि को अपडेट न कर पा रहे हों तो मुझे संकेत करें , मैं आपको उसकी सूचि में डाल दूंगा !
4) अपने इन सभी संस्थानों में (hostels) अपनी कार्यकर्त्ता शक्ति के आधार पर इनमें से कोई एक गतिविधि अवश्य शुरू करें :
दैनिक शाखा <- साप्ताहिक मिलन (शाखा) <- पाक्षिक बैठक <- मासिक बैठक
5) अपने इन सभी संस्थानों में Campus Working की दृष्टि से हर महीने की 12 तारीख को "विवेकानंद STUDY CIRCLE"
शुरू करें , Study Circle की विस्तृत जानकारी वाला पत्रक व उसके विषय मेल के साथ संलग्न हैं !
6) उपरोक्त दोनों गतिविधियों की चिंता करने वाली अलग-2 टोली हो तो अच्छा है , विश्वविद्यालय प्रमुख दोनों टोलियों की संभाल
व समन्वय करे !
7) स्वामी विवेकानंद सार्ध शती वर्ष के "युवा शक्ति" आयाम के इन कार्यक्रमों की तैयारी अपने को विशेष रूप से अपने विश्व विद्यालयों में करनी होगी :
25 दिसंबर 2012 - संकल्प दिवस कार्यक्रम
1 - 31 मार्च 2013 - "SWAMI JI in CAMPUS " के तहत अपने हर डिपार्टमेंट में स्वामी विवेकानंद जी से सम्बद्ध विभिन्न कार्यक्रम करना
अप्रैल 2013 - छात्रावास संपर्क व विशेष युवा संपर्क सूचि से संपर्क
1 - 15 जुलाई 2013 - सेवा सप्ताह (चले गाँव की ओर) (एक सप्ताह के लिए किसी गाँव में जाना )
8 -15 सितम्बर 2013 - भारत जागो दौड़
8) अपने जिले में होने वाले विभाग व प्रांत स्तरीय अधिकारियों के प्रवासों का उपयोग अपने इन संस्थानों के कार्य की दृष्टि से
भी करें !
संस्थान सूचि :
1. Maharishi Markandeshwar University Mullana, Ambala , Haryana
2. Maharishi Markandeshwar University, Sadpura Campus, Ambala , Haryana
3. Kurukshetra University, Kurukshetra - 136 119 Haryana
4. National Institute of Technology, Kurukshetra - 136 119 Haryana
5. National Dairy Research Institute, Karnal-132 001
6. Maharshi Dayanand University, Rohtak - 124 001 Haryana
7. Pt. Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences, Rohtak, Haryana.
8. baba Masth Nath University
9. IIM Rohtak
10. Deen Bandhu Chhotu Ram University of Science & Technology, Murthal, Haryana.
11. O.P. Jindal Global University Sonepat
12. YMCA University of Science and Technology
13. Manav Rachna International University, Faridabad
14. Lingaya's University, Nachauli, Old Faridabad, Jasana Road, Faridabad,Haryana
15. Ch. Charan Singh Haryana Agricultural University, Hissar - 125 004 Haryana
16. Guru Jambeshwar University, Hisar - 125 001 Haryana
17. Maharaja Agrasen Medical College, Agroha
18. Chaudhary Devi Lal University, Sirsa Haryana
19. Central University of Haryana, Gurgaon
20. ITM University Gurgaon, Haryana
21. AMITY University Haryana Amity Education Valley Panchgaon,Manesar Distt. Gurgaon, Haryana-122413
22. MDI Gurgaon
23. National Brain Research Centre, Gurgaon -122 050.
No comments:
Post a Comment