Pages

Friday, June 15, 2012

Personality Development Programme by RSS FARIDABAD -10 June 2012

प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों के सामने एक बड़ी चुनौती रहती है
कि किस प्रकार अपने भविष्य को संवारा जाए । विद्यार्थियों की इसी समस्या को
ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फरीदाबाद के तत्वाधान में होली
चाइल्ड पब्लिक स्कूल , सेक्टर 29, फरीदाबाद में आज एक सेमीनार का आयोजन किया
गया । जिसमे व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर काउंसलिंग विषय पर विद्यार्थियों
को विस्तार से जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में 125 विद्यार्थियो ने
भागेदारी की । पहले सत्र में व्यक्तित्व विकास विषय पर इंडियन आयल
कोर्पोरेशन से पधारे वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री डी. भट्टाचार्य ने
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व के विकास के
लिए
सबसे जरुरी है -अपने अन्दर आत्मविश्वास होना , हाजिरजवाबी होना , अपने
आस-पास के वातावरण की सकारात्मक जानकारी होना तथा आत्मसंयम से परिपूर्ण होना


अगला सत्र कैरियर काउंसलिंग का रहा । जिसमे भिन्न -2 विषयों पर अलग -2
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार समझाया। कोमर्स के
विद्यार्थियों को टेगोर अकादमी स्कूल के कोमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष सुरेश
पारीक व सी . ए . रोहित बत्रा ने संबोधित करते हुए समझाया कि उनके लिए
आगे क्या-2 विकल्प होंगे और किस जॉब के लिए उन्हें किस प्रकार से तैयारी
व नियोजन करना होगा ।

नॉन मेडिकल के छात्रों को लेक्चरर श्री नरेन्द्र जी, डा. एम. पी. सिंह व
अमित मंगला ने विस्तार से समझाया कि किस विषय या परीक्षा की तैयारी किस
प्रकार से करनी चाहिए । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी रूचि के
अनुसार ही विषय का चयन करना चाहिए न कि एक-दुसरे की देखा-देखी ।

आर्ट्स के विद्यार्थियों को मानव रचना संस्थान से पधारे लेक्चरर श्री
दीपनारायण जी ने अपने जीवन के अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया न तो कोई भी
कार्य असंभव है और न ही कोई विषय महत्वहीन है । अपने अन्दर के आत्म-विश्वास व
दृढ संकल्प शक्ति के द्वारा हम कठिन से कठिन कार्य भी कर सकते हैं और हर विषय
को रुचिकर बना सकते हैं ।

तीसरे सत्र में सिविल सेवाओं की तैयारी विषय पर संकल्प संस्थान दिल्ली से
पधारे श्री संतोष जी तनेजा ने कॉलेज विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए
समझाया कि सिविल सर्विसिज की परीक्षा को अनेक लोग बहुत कठिन समझते हैं
परन्तु सही योजना, दृढ विश्वास और सही निर्देशन के साथ तैयारी करने से सफलता
अवश्य मिलती है ।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ - विदेश विभाग के
वरिष्ठ प्रचारक श्री अनिल वर्तक ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य होते हैं
छात्र । छात्र शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक पूंजी है । इसलिए बहुत आवश्यक है
कि छात्रों को सही समय पर सही दिशा निर्देश मिले । और इस प्रकार के
व्यक्तित्व विकास व कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम होते रहने चाहिए
। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई व कैरियर की चिंता के साथ-2 देश और समाज के
प्रति अपने दायित्वों को भी समझना चाहिए तथा उनका निर्वहन करना चाहिए । हम
अपने देश के लिए क्या कर रहे हैं और क्या कर सकते हैं , इस पर चिंतन
अवश्य करना चाहिए । डॉ. अनिल सरीन इस सत्र के अध्यक्ष रहे व उन्होंने
युवाओ को अपने भविष्य के साथ साथ समाज सेवा के प्रकल्पो से जुड़ने का भी
आह्वान भी किया। हरियाणा कॉलेज विद्यार्थी कार्य प्रमुख श्री प्रताप जी
भी पूरे समय कार्यक्रम में रहे ।


Pawan Singh(09212334029)
Jila College V. Pramukh(Faridabad)

No comments: