क्षेत्रीय कार्यवाह मा. सीताराम जी व्यास के कॉलेज विद्यार्थी कार्य की दृष्टि से हरियाणा प्रांत में हुए
अब तक के प्रवास की जानकारी इस प्रकार है :
1) 9 अप्रैल को फरीदाबाद के प्रवास में सर्वप्रथम YMCA कॉलेज के कुछ 6 प्राध्यापकों के साथ
जलपान व अनौपचारिक चर्चा का कार्यक्रम हुआ ! शाम 6.३० बजे की बैठक में महानगर के 24
कॉलेज कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख उपस्थित रहे ! रात्रि भोजन के पश्चात YMCA छात्रावास के चयनित
10 कार्यकर्ताओं की बैठक हुई ! अगले दिन सुबह बल्लबगढ़ नगर की दैनिक कॉलेज विद्यार्थी प्रभात
शाखा में मा. व्यास जी का रहना हुआ जिसमें 14 संख्या थी !
2) 10 अप्रैल को पलवल में शाम को 5 से 6 की शाखा में 21 कॉलेज विद्यार्थी रहे ! उसके
बाद 6.30 बजे प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई जिसमें 20 में से 14 संख्या थी. ! सुबह प्रभात शाखा
में रहना हुआ !
3) 11 अप्रैल को नूंह जिले के प्रवास में शाम को ४.३० बजे जिला केंद्र नूंह नगर में एक कॉलेज
विद्यार्थी बैठक संपन्न हुई जिसमें 17 संख्या थी ! रात्रि ७ बजे फिरोजपुर झिरका खंड केंद्र पर एक
अन्य कॉलेज विद्यार्थी बैठक में ३४ बन्धु थे ! अगले दिन सुबह वहीं की प्रभात शाखा में मा. व्यास
जी का रहना हुआ !
4 ) 12 अप्रैल के गुरुग्राम जिले के प्रवास पर शाम को कॉलेज विद्यार्थी शाखा में जाना हुआ
जिसमें १६ संख्या थी ! बाद में संघ कार्यालय पर कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों की बैठक हुई
जिसमें 11 संख्या थी !
5) 13 अप्रैल को मा. व्यास जी ट्रेन से पंचकूला पहुंचे ! वहाँ पर शाम को कॉलेज विद्यार्थियों
की एक बैठक हुई !
6 ) 14 अप्रैल को मा. व्यास जी का प्रवास अम्बाला जिले में था, जहाँ पर जिले के कॉलेज
विद्यार्थी निवासी वर्ग आयोजित था ! यह वर्ग शनिवार सायं ६ बजे से अगले दिन सुबह १० बजे
तक था ! वर्ग में जिले के 6 स्थानों से 24 विद्यार्थी उपस्थित थे ! शनिवार रात्रि में मा. व्यास जी
के साथ एक चर्चा सत्र, रात्रि में स्वामी विवेकानंद जी पर चलचित्र दर्शन, सुबह एक ओर चर्चा सत्र,
फिर संघ स्थान और अंत में मा. व्यास जी द्वारा समापन सत्र हुआ !
7) 15 अप्रैल को जगाधरी के प्रवास पर दोपहर बाद D.A.V. कॉलेज में एक कार्यक्रम में रहना
हुआ ! शाम को 7 बजे कॉलेज विद्यार्थी कार्य टोली की बैठक हुई जिसमें ८ कार्यकर्त्ता उपस्थित
रहे ! अगले दिन सुबह प्रभात शाखा में रहना हुआ !
8) 16 अप्रैल को यमुनानगर जिले में मा. व्यास जी का प्रवास संपन्न हुआ ! ५ .३० बजे
यमुनानगर कार्यालय में कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों की बैठक में 8 कार्यकर्त्ता रहे व उसके बाद
कॉलेज विद्यार्थी रात्रि शाखा में १० संख्या रही !
कुल मिलाकर सभी स्थानों पर मा. क्षेत्रीय कार्यवाह जी के प्रवास पर उत्साहवर्धक बैठक/शाखा
आदि संपन्न हुए ! यह भी बहुत अच्छा रहा कि कॉलेज विद्यार्थी कार्य में लगे हुए प्रमुख
कार्यकर्ताओं के घर पर भी भोजन आदि के निमित्त मा. व्यास जी का जाना हुआ ! शाखा के
प्रति अपना आग्रह, टाइम मैनेजमेंट, अपना विकास, स्वाध्याय, छुट्टियों में अल्पकालीन विस्तारक
जाना, पढाई पूरी होने के बाद कुछ वर्ष संघ कार्य हेतु लगाना, स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर
चर्चा आदि अनेक विषयों पर स्थान-२ पर मा. व्यास जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है !
अब तक के प्रवास की जानकारी इस प्रकार है :
1) 9 अप्रैल को फरीदाबाद के प्रवास में सर्वप्रथम YMCA कॉलेज के कुछ 6 प्राध्यापकों के साथ
जलपान व अनौपचारिक चर्चा का कार्यक्रम हुआ ! शाम 6.३० बजे की बैठक में महानगर के 24
कॉलेज कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख उपस्थित रहे ! रात्रि भोजन के पश्चात YMCA छात्रावास के चयनित
10 कार्यकर्ताओं की बैठक हुई ! अगले दिन सुबह बल्लबगढ़ नगर की दैनिक कॉलेज विद्यार्थी प्रभात
शाखा में मा. व्यास जी का रहना हुआ जिसमें 14 संख्या थी !
2) 10 अप्रैल को पलवल में शाम को 5 से 6 की शाखा में 21 कॉलेज विद्यार्थी रहे ! उसके
बाद 6.30 बजे प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई जिसमें 20 में से 14 संख्या थी. ! सुबह प्रभात शाखा
में रहना हुआ !
3) 11 अप्रैल को नूंह जिले के प्रवास में शाम को ४.३० बजे जिला केंद्र नूंह नगर में एक कॉलेज
विद्यार्थी बैठक संपन्न हुई जिसमें 17 संख्या थी ! रात्रि ७ बजे फिरोजपुर झिरका खंड केंद्र पर एक
अन्य कॉलेज विद्यार्थी बैठक में ३४ बन्धु थे ! अगले दिन सुबह वहीं की प्रभात शाखा में मा. व्यास
जी का रहना हुआ !
4 ) 12 अप्रैल के गुरुग्राम जिले के प्रवास पर शाम को कॉलेज विद्यार्थी शाखा में जाना हुआ
जिसमें १६ संख्या थी ! बाद में संघ कार्यालय पर कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों की बैठक हुई
जिसमें 11 संख्या थी !
5) 13 अप्रैल को मा. व्यास जी ट्रेन से पंचकूला पहुंचे ! वहाँ पर शाम को कॉलेज विद्यार्थियों
की एक बैठक हुई !
6 ) 14 अप्रैल को मा. व्यास जी का प्रवास अम्बाला जिले में था, जहाँ पर जिले के कॉलेज
विद्यार्थी निवासी वर्ग आयोजित था ! यह वर्ग शनिवार सायं ६ बजे से अगले दिन सुबह १० बजे
तक था ! वर्ग में जिले के 6 स्थानों से 24 विद्यार्थी उपस्थित थे ! शनिवार रात्रि में मा. व्यास जी
के साथ एक चर्चा सत्र, रात्रि में स्वामी विवेकानंद जी पर चलचित्र दर्शन, सुबह एक ओर चर्चा सत्र,
फिर संघ स्थान और अंत में मा. व्यास जी द्वारा समापन सत्र हुआ !
7) 15 अप्रैल को जगाधरी के प्रवास पर दोपहर बाद D.A.V. कॉलेज में एक कार्यक्रम में रहना
हुआ ! शाम को 7 बजे कॉलेज विद्यार्थी कार्य टोली की बैठक हुई जिसमें ८ कार्यकर्त्ता उपस्थित
रहे ! अगले दिन सुबह प्रभात शाखा में रहना हुआ !
8) 16 अप्रैल को यमुनानगर जिले में मा. व्यास जी का प्रवास संपन्न हुआ ! ५ .३० बजे
यमुनानगर कार्यालय में कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों की बैठक में 8 कार्यकर्त्ता रहे व उसके बाद
कॉलेज विद्यार्थी रात्रि शाखा में १० संख्या रही !
कुल मिलाकर सभी स्थानों पर मा. क्षेत्रीय कार्यवाह जी के प्रवास पर उत्साहवर्धक बैठक/शाखा
आदि संपन्न हुए ! यह भी बहुत अच्छा रहा कि कॉलेज विद्यार्थी कार्य में लगे हुए प्रमुख
कार्यकर्ताओं के घर पर भी भोजन आदि के निमित्त मा. व्यास जी का जाना हुआ ! शाखा के
प्रति अपना आग्रह, टाइम मैनेजमेंट, अपना विकास, स्वाध्याय, छुट्टियों में अल्पकालीन विस्तारक
जाना, पढाई पूरी होने के बाद कुछ वर्ष संघ कार्य हेतु लगाना, स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर
चर्चा आदि अनेक विषयों पर स्थान-२ पर मा. व्यास जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है !
No comments:
Post a Comment