हरियाणा प्रांत का कॉलेज विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2 अक्तूबर से प्रारंभ होकर
9 अक्तूबर को संपन्न हो गया ! वर्ग में 49 शिक्षार्थियों ने 10 शिक्षकों व 15
प्रबंधकों के मार्गदर्शन व सहयोग में प्रशिक्षण पूर्ण किया ! 18 जिलों के 13 नगरों
व 17 गाँव का प्रतिनिधित्व हुआ , इसी प्रकार 3 विश्वविद्यालय व 13
महाविद्यालयों का प्रतिनिधित्व हुआ ! 67% संख्या व्यवसायिक पढाई करने वालों
की थी ! वर्ग में क्षेत्रीय अधिकारियों मा. सीताराम जी व्यास, डॉ. कृष्ण बवेजा जी व
मा. प्रेम कुमार जी सहित प्रांत कार्यकारिणी के लगभग सभी अधिकारियों व सभी
विभाग प्रचारकों का मार्गदर्शन शिक्षार्थियों को प्राप्त हुआ ! नियमित विषयों के
अतिरिक्त कुछ नए आयाम इस वर्ग में जोड़े गए जैसे :
१) सुरुचि विकास कक्षा में पत्रकारिता, न्यूज़ मीडिया, स्वास्थ्य चेतना , एक्युप्रेशर,
स्वाध्याय, घोष जैसे विषयों का प्रशिक्षण भी दिया गया !
२) संघ के बारे में जो जिज्ञासाएँ आम तौर पर उठती हैं, उनके उत्तर वर्ग से शिक्षार्थी
साथ लेकर जायें, इस हेतु से कुछ प्रश्न लिखकर चिपकाये गए व शिक्षार्थियों को उनके
उत्तर खोजने के लिए कहा गया. सर्वश्रेष्ठ उत्तर की घोषणा की गयी !
३) रात्रि कार्यक्रम में प्रतिदिन दिनभर की दिनचर्या से सम्बंधित ७-८ प्रश्न शिक्षार्थियों से
पूछे जाते थे, ताकि दिनभर उनकी एकाग्रता बनी रहे !
४) वर्ग के सब शिक्षार्थियों का शारीरिक विषयों में निपुणता , चर्चा में भागीदारी, प्रार्थना, व्यवहार,
लेखन कार्य आदि बिन्दुओं के आधार पर सबका मूल्याङ्कन भी किया गया ताकि उनकी योग्यता
का सदुपयोग व विकास क्षेत्र में किया जा सके !
५) चर्चा गटों के नाम मिसाईलों के नाम पर रखे गए जैसे ब्रह्मोस, नाग आदि !
प्रताप
प्रांत कॉलेज विद्यार्थी कार्य प्रमुख
No comments:
Post a Comment