प्रिय बंधुवर !
नमस्कार व परिवार में सभी को यथायोग्य अभिवादन ! अपने प्रांत द्वारा तय किये गए पांच आग्रह
के बिन्दुओं में एक है : महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य और सौभाग्य से हम सभी कार्यकर्त्ता
अपने-2 स्थान पर इसी कॉलेज विद्यार्थी कार्य को खड़ा करने , आगे बढ़ने व व्यवस्थित करने का
महत्त्वपूर्ण दायित्व पिछले 2-3 वर्षों से निभा रहे हैं | क्षेत्र(नगर/खंड) ,कॉलेज परिसर व छात्रावास,
ऐसे तीनों स्तरों पर अपना कॉलेज विद्यार्थी कार्य ठीक से चले, इस उद्देश्य से कार्यकर्ताओं
का प्रशिक्षण होना जरूरी है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपने प्रांत का कॉलेज विद्यार्थी
प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2 से 9 अक्तूबर तक गोपाल स्कूल, जींद में होना तय हुआ है |
आशा करता हूँ कि पहली बार (मेरी जानकारी में ) अपने प्रांत में हो रहे कॉलेज विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा
वर्ग का यह प्रयोग आप लोगों के अनथक प्रयास से अवश्य यशस्वी होगा व अपने क्षेत्र से अच्छी संख्या
में सुपात्र कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र में सक्रियतापूर्वक कार्य करेंगे .....
आपका
प्रताप मलिक
प्रांत कॉलेज विद्यार्थी कार्य प्रमुख
No comments:
Post a Comment