Pages

Tuesday, October 26, 2010

YMCA University (फरीदाबाद) में "कश्मीर समस्या और समाधान " पर गोष्ठी का आयोजन !

"कश्मीर समस्या पंडित नेहरु की ही देन है और इसका समाधान युवाओ के द्वारा ही

हो सकता है" उक्त विचार श्री विक्रम जी भट (National president, KPCC) ने, मुख्य वक्ता के रूप में 25 अक्टूबर 2010 (सोमवार) को फरीदाबाद के प्रमुख और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान YMCA University के छात्रावास में रात्रि 7 से 9 बजे तक विवेकानंद विचार मंच, फरीदाबाद द्वारा "कश्मीर विलय दिवस" के उपलक्ष में आयोजित गोष्ठी "कश्मीर समस्या और समाधान" में रखे ! उन्होंने कहा की 26 अक्टूबर 1947 को महाराजा हरीसिंह द्वारा कश्मीर का भारत में विलय हुआ था, पर आज तक कश्मीर की पूर्ण-एकात्मता बाकी है ! उन्होंने ये भी कहा कि कमजोर नेतृत्व के कारण ही कश्मीर समस्या आज अंतर्राष्ट्रीय राजनीति

का विषय बना हुआ है। भट्ट जी ने बताया कि पाक अधिकृत कश्मीर में चीन किस तरह से हम सब लोगो के लिए धीरे-धीरे समस्या बन रहा हैउन्होने धारा 370 की समाप्ति को इस समस्या का एक बहुत बड़ा समाधान बतायाउन्होने युवाओ को कहा कि इसके लिए आज समय की मांग है कि युवा देश की इस समस्या को जाने, समझे और इसके समाधान के लिए अपनी कमर कसे ।

गोष्ठी में 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया ! कार्यक्रम में यूनीवर्सटी के छात्रों ने जहाँ कश्मीर विषय और उससे जुड़े पहलुओं पर अपने अपने विचार रखे, वही कुछ छात्रों ने कविता के माध्यम से भी अपने कश्मीर के दर्द को प्रकट कियागोष्ठी के अध्यक्ष प्रोफेसर मनीष वशिष्ठ (Chief Warden, YMCA University ) ने कहा कि युवाओ को अपने पढ़ाई के साथ साथ देश और समाज के विषयों को भी समझना चाहिये और उसके समाधान के लिए प्रयास भी करना चाहिये , तभी हम इस देश को बुलन्दीयो तक पहुंचा सकते है ! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रदीप डिमरी (Associate Professor in Electronic Dept , YMCA University ) ने युवाओ को आह्वान करते हुआ कहा की पाकिस्तान ने हर बात पर हमे धोखा दिया है और कश्मीर समस्या के लिए हमे पाकिस्तान की चालो को समझना चाहिये और उसे करारा जवाब देना चाहिये ! उन्होंने कहा की मीडिया भी इस विषय को सही से समाज के सामने नहीं रख रहा ! ऐसे में हम युवा वर्ग का फ़र्ज़ और भी अधिक बन जाता है कि हम समाज के लोगो के सामने इस विषय को सही से रखे कार्यक्रम में यूनीवर्सटी के अन्य विभागों के प्रोफेसर , स्टाफ और नगर के अन्य कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया।


Pawan Singh
Jila college Vidyarathi Pramukh(Faridabad)

1 comment:

Pratap said...

Bahut sundar karykram raha. Sabse badhiya baat thee ki bahut saare students ki karykram mein alag-2 tarah se bhagidaari rahee. Very good. As
part of our college students working, we should keep on doing such karyrams once in 2-3 months.