कार्य पद्धति से जोड़ने की दृष्टि से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को
नाम दिया गया "One day with RSS , संघ को जानो और समझो ". कार्यक्रम
सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फरीदाबाद संघ कार्यालय में था . कार्यक्रम में संघ परिचय की दृष्टि से "पूजनीय डॉक्टर जी का जीवन व संघ स्थापना की पृष्ठभूमि",
"RSS : Ready for Selfless Service ", "Sangh and Self Management ",
तथा "संघ विचार परिवार के विविध संगठनों द्वारा समाज परिवर्तन", ऐसे विषयों पर
दीपक अग्रवाल जी (जिला संपर्क प्रमुख) व अरुण परिहार जी (भाग कार्यवाह) जैसे वरिष्ट
व अनुभवी कार्यकर्ताओं द्वारा मार्गदर्शन हुआ. भागीदारी की दृष्टि से प्रश्न मंच तथा प्रतिभा प्रदर्शन व विचार प्रकटीकरण के कार्यक्रम रखे हुए थे. कार्यक्रम के समापन के रूप में संघस्थान पर संघर्षयुक्त रगबी व कबड्डी जैसे खेलों में सबकी भागीदारी उत्साहवर्धक रही. अंत में श्री प्रदीप जी डिमरी (शिवाजी नगर बौद्धिक प्रमुख) द्वारा समापन मार्गदर्शन हुआ. लगभग 60 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया . कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने भरपूर आनंद उठाया और इसका उनको बहुत लाभ भी पंहुचा. इस दौरान सभी ने जाना कि संघ क्या है, क्या काम करता है और इसकी समाज में क्या भूमिका है.
No comments:
Post a Comment