Pages

Monday, March 16, 2009

नव वर्ष की शुभकामना !

नमस्कार !
भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत २०६६ का शुभारम्भ चैत्र शुक्ला प्रथम यानि
वर्ष प्रतिपदा दिवस (२७ मार्च ,२००९) से होने जा रहा है। इस अवसर पर
आपको व अन्य समस्त स्वयंसेवक बन्धुओ को सपरिवार नव वर्ष की
बहुत बहुत शुभकामनाएं ! नव वर्ष हम सबके लिए व अपने
पवित्र संघ कार्य के लिए सफलताओं व उपलब्धियों से परिपूर्ण हो
ऐसी इश्वर से कामना है। अधिक से अधिक कॉलेज विद्यार्थियों के
रूप में युवा शक्ति अपने विचार यानी राष्ट्र निर्माण के विचार व कार्य
के साथ जुडें व सक्रिय हों, इस महत्त्वपूर्ण कार्य में हम सब लगे हैं ।

इस वर्ष में इस कार्य को हम और अधिक गति दें !

No comments: