Pages

Friday, December 26, 2008

शीत-शिविर!

नमस्कार ! जनवरी २००९ के अंत में अपने हरियाणा प्रांत के सभी जिलों में समस्त
स्वयंसेवकों के शीत-शिविर लगाने की योजना है। इन दिनों में कॉलेज विद्यार्थी प्रायः
खाली रहते हैं । अभी से उत्तम योजना करके अपने क्षेत्र के अधिकाधिक
कॉलेज विद्यार्थी इन शिविरों में सहभागी हों तथा संघ विचार व दर्शन को निकट
से देख कर अच्छे कार्यकर्त्ता बने, ऐसा प्रयास सभी कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों को
प्रारम्भ कर देना चाहिए ! शेष शुभ !
प्रताप

No comments: