Pages

Thursday, November 18, 2010

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन





कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चलने वाली अर्जुन सायं शाखा के स्वयंसेवकों ने विवेकानंद युवा मंच का गठन किया है | इसी मंच के माध्यम से दो मास पूर्व एक युवा मन सर्वेक्षण किया , जिसमें लगभग १३०० पत्रक भरे गए | तत्पश्चात इसी मंच के माध्यम से कश्मीर समस्या एवं समाधान विषय पर एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई | नवम्बर ११ को सायं ३ बजे प्रारंभ हुई इस गोष्ठी का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित फैकल्टी लॉज में हुआ जिसमें १८३ विद्यार्थी & प्रोफेसर उपस्थित थे |

विद्यार्थियों ने Engineering, Pharmacy , Mass Communication, Law , History, Sanskrit इत्यादि १२ विभागों का प्रतिनिधित्व किया |

गोष्ठी के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में निदेशक पद पर कार्यरत प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी थे तथा गोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. दिनेश अग्रवाल (निदेशक , अभियांत्रिकी विभाग ) ने की | इसमें NIT के निदेशक प्रो. गोपाल कृषण जी को मुख्य अतिथि बनाया गया | दो घंटे तक चली इस विचार गोष्ठी में ३० मिनट का जिज्ञासा समाधान सत्र भी रखा गया जिएमें विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों के उत्तर पाए तथा संतुष्टि प्रकट की |

गोष्ठी पश्चात बहुत से विद्यार्थियों ने इस मंच से जुड़ने की इच्छा ज़ाहिर की | इस गोष्ठी की सफलता से उत्साहित अर्जुन सायं शाखा टोली ने अपनी टोली की साप्ताहिक बैठक एवं निवासी वर्ग को नियमित करने का निश्चय किया है साथ ही चार माह पश्चात अपनी शाखा स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय में पथसंचलन करने की भी योजना की है |

3 comments:

Pratap said...

Great karykram Abhaasji , HArishji and whole team. Keep this spirit up.

pawan singh said...

bahut acha, isi prakaar ke karykramo se hum jaada se jaada college students ko aone sath jod sakte hai.
aap sab saadhuvaad ke kaabil hai.

vipin said...

बधाई हो ....