Pages

Thursday, September 30, 2010

बरवाला में कॉलेज विद्यार्थी कार्यक्रम !

19 सितम्बर,2010 को डी. एम.. हरियाणा गर्ल्स स्कूल बरवाला, जिला हिसार(हरियाणा) में कॉलेज विद्यार्थियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बरवाला नगर और बरवाला ग्रामीण के 8 गाँव के लगभग 45 कॉलेज विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसका विषय था :- देश और युवा । इस गोष्ठी को प्रान्त कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख श्री प्रताप जी ने संबोधित किया । इसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह के जीवन से सम्बंधित कई उदाहरण दिए और बताया कि इस समय सारी दुनिया भारत की तरफ देख रही हे। इसका कारण है - भारत की 55 करोड़ की युवा शक्ति जिसको केवल सही दिशा की आवश्यकता हे। गोष्ठी में जिज्ञासा समाधान का विषय भी था - जिसमे युवाओ ने कई ज्ञानवर्धक जिज्ञासाएँ रखी जिनका वक्ताओं ने समाधान किया । यह बरवाला खंड का दूसरा कार्यक्रम था ! इससे पहले पिछले वर्ष बरवाला में कॉलेज विद्यार्थियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का अनुभव अच्छा रहा !
सुरेश कुमार (बरवाला खंड कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख)

No comments: