गत दिनों रविवार (११-७-२०१०) को फरीदाबाद जिला का कॉलेज विधार्थी एकत्रीकरण संपन हुआ एकत्रीकरण में कुल १०४ संख रही, जिसमे से १३ स्वयंसेवक
आई. टी सेक्टर से रहे| एकत्रीकरण सुबह ६.३० से शुरू हो कर ८.०० बजे तक चला, जिसमे सभी स्वयंसेवको ने बढ- चढ़ कर शारीरिक और बोधिक
कार्यक्रमों में भागीदारी की स्वयंसेवको का मार्गदर्शन करने के लिए YMCA UNIVERSITY के ELECTRONIC DEPT. के
ASST. PROFESSOR श्री प्रदीप जी डिमरी का उद्बोधन हुआ, उन्होंने युवाओ द्वारा समाज निर्माण में किये जाने वाले सकारात्मक
कामों पर प्रकाश डाला, उन्होंने भारतीय संस्कृति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा की आने वाले दो-तीन
दशको में भारतीय युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है|
इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक होने के नाते हमारा कर्तव्य और भी बढ जाता है की हम सब समाज निर्माण की
भूमिका में और तेज गति से कार्य करे, ताकि २०२० की विकसित भारत के सपने को हम सब साकार कर सके|
No comments:
Post a Comment