Pages

Wednesday, October 15, 2008

कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख प्रशिक्षण वर्ग !

नमस्कार !
कॉलेज विद्यार्थी कार्य को व्यवस्थित व दृढ़ करने की दृष्टि से हरियाणा प्रांत के
सभी प्रकार के कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों व सायं कार्यवाहो का २ दिवसीय
प्रशिक्षण वर्ग ३१ अक्टूबर रात्रि ८ बजे से २ नवम्बर दोपहर २ बजे तक
हलवासिया स्कूल, भिवानी में लगना तय हुआ है। माननीय सह सर
कार्यवाह श्री मदन दास जी का सान्निध्य व मार्गदर्शन इस वर्ग में हम सबको
प्राप्त होने वाला है । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हेतु सूचना पत्रक सभी
विभाग व जिला केन्द्रों पर उपलब्ध हैं
शेष शुभ !
प्रताप

2 comments:

Pratap said...

before this varg, we should try to finalize college vidyarthee pramukhs at all levels!!

Praney ! said...

Bahut Sunder blog aur atti sunder prayaas !

Shubhkamnayen !