Pages

Friday, October 3, 2008

फरीदाबाद महानगर कॉलेज विद्यार्थी एकत्रीकरण

२ अक्टूबर २००८ को फरीदाबाद महानगर का कॉलेज विद्यार्थी एकत्रीकरण संपन्न हुआ
जिसमें माननीय सहसरकार्यवाह श्री भैया जी जोशी का मार्गदर्शन सबको प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम सायं ४.३० बजे गीता कॉन्वेंट स्कूल में प्रारम्भ हुआ तथा ८.०० बजे तक
चला । प्रारम्भ में बाधा दौड़ व रस्सा कशी की प्रतियोगिताएँ हुईं जिनमें कॉलेज
विद्यार्थियो ने खूब मस्ती से भाग लिया । तत्पश्चात बौधिक सत्र संपन्न हुआ ।
सर्वाप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय श्री एस के गर्ग जी ने वीर सावरकर जी के जीवन
के बारे में प्रकाश डाला । तत्पश्चात् श्री भैयाजी जोशी का उदबोधन प्राम्भ हुआ ।
कार्यक्रम में 575 कॉलेज विद्यार्थियों ने भागीदारी की । कार्यक्रम समाप्ति के बाद
सभी प्रकार के कॉलेज विद्यार्थी प्रमुखों की बैठक श्री भैया जी ने ली . कार्यक्रम
अमर सेनानी वीर सावरकरजी की १२५ वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित
किया गया था ।

2 comments:

Anonymous said...

Saubhagya se mujhe bhi isme bhag lene ka ausar mila ..... sabhi kuchh bahut achchha tha ...... sach bahut achcha.

Arun, Faridabad

Anonymous said...

Saubhagya se mujhe bhi isme bhag lene ka ausar mila ..... sabhi kuchh bahut achchha tha ...... sach bahut achcha.

Arun, Faridabad