



किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में उस देश की संगठित व जागरूक युवा शक्ति का योगदान सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है । भारत विश्व का सबसे युवा देश है जिसकी कुल आबादी का 55 से 60 प्रतिशत युवा हैं । और स्वामी विवेकानंद न केवल भारतीय युवाओं के बल्कि समूचे विश्व के युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा पुंज हैं । उक्त विचार स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति, हरियाणा के प्रांत संयोजक श्री अनिल कुमार ने आज अग्रवाल कोलेज बल्लबगढ़ में आयोजित 'SWAMI VIVEKANAND IN CAMPUS' कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन सन्देश को जन-जन तक पहुँचाना ही समिति का उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का महिमा मंडन करना हमारा उद्देश्य नहीं बल्कि उनके विचारों को देश व समाज के प्रत्येक अंग तक स्थापित करना हमारा उद्देश्य है । युवा देश के भावी कर्णधार हैं , इसलिए युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी जैसे राष्ट्रवादी युवा संतों को जानना, उनके जीवन चरित्र को पढना व समझना, उनका अनुशरण करना और फिर अपने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बनना अति आवश्यक है । समिति की ओर से आगामी दो माह तक सभी कोलेजों में जाकर स्वामी विवेकानंद जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अनेक प्रकार के कार्यक्रम जैसे निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा , इसी के निमित्त आज अग्रवाल कालेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था । जिसमे अग्रवाल कालेज, बालाजी कालेज, बी . एस . अनंगपुरिया कालेज, मानव रचना, YMCA कालेज , एडवांस्ड इंस्टिट्यूट, श्री राम कालेज आदि कालेजों से काफी छात्र एवं छात्रों ने भाग लिया । इन छात्र-छात्राओं को आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विस्तार से प्रशिक्षण देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल कालेज के प्रिंसिपल डा . के . के . गुप्ता जी ने कार्यशाला में विभिन्न कालेजों से आये छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं , इसलिए युवाओं का संगठित, जाग्रत और संस्कारित होना अति आवश्यक है । उन्होंने समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद सार्ध शती पर 'SWAMI VIVEKANAND IN CAMPUS' कार्यक्रम की जमकर प्रशंशा की और समिति को विश्वास दिलाया कि वह अपनी और कालेज की ओर से समिति का यथासंभव सहयोग करेंगे । समिति के सह-जिला संयोजक बैशाखी राम सिंगला , सी . ऐ . विवेक गर्ग , एडवोकेट राजेंद्र गोयल तथा युवा शक्ति आयाम के जिला संयोजक संदीप जी , सह-संयोजक कनिष्क जी आदि इस कार्यशाला में उपस्थित रहे ।
-राजेंद्र गोयल, एडवोकेट मीडिया प्रमुख, स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति, फरीदाबाद फोन 9899389889
|
Pawan Singh Malik(08826569638)
Faridabad.
No comments:
Post a Comment