हरियाणा प्रांत में कॉलेज विद्यार्थी कार्य की संभाल करने वाले दायित्ववान कार्यकर्ताओं की 2-दिवसीय कार्यशाला 24 फरवरी 2012 (शुक्रवार ) रात्रि 8 बजे से 26 फरवरी 2012 (रविवार ) दोपहर 2 बजे तक नन्दलाल गीता स्कूल , तेपला (अम्बाला ) में रही ."संघ कार्य का वैचारिक अधिष्ठान " विषय पर उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यवाह मा. सीताराम जी व्यास का उदघाट्न उदबोधन , "शाखा पद्धति की सर्वकालिक उपयोगिता " विषय पर अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य मा. अरुण जी का बौद्धिक वर्ग और "वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य में युवा वर्ग की भूमिका " विषय पर उत्तर क्षेत्र के सह क्षेत्रीय प्रचारक मा. प्रेम कुमार जी का समापन भाषण हुआ . जिज्ञासा समाधान , आशु भाषण , विचार प्रकटीकरण , वाद - विवाद , बौद्धिक कबड्डी , Power Point Presentatioin विषयों जैसी विधाओं में सहभागिता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को अपने विचार रखने का उपयोगी अनुभव प्राप्त हुआ . इसके अतिरिक्त कार्यशाला के रूप में "कॉलेज विद्यार्थी कार्य की आवश्यकता , स्वरुप व संभावित कार्यक्रम " , "कॉलेज विद्यार्थीयो के मध्य लिए जा सकने वाले अनेक प्रकार के बौद्धिक कार्यक्रमों , चर्चा के विषयों पर और कॉलेज विद्यार्थिओं द्वारा किये जा सकने वाले सेवा कार्यों पर और मीडिया के विभिन्न उपकरणों के सदुपयोग जैसे विषयों पर कार्यकर्ताओं ने खुलकर विचार विमर्श किया . शारीरिक कार्यक्रमों में कबड्डी , मंडल खो , रस्सा कस्सी जैसे सामूहिक प्रतियोगिताएं के साथ -2 सूर्य नमस्कार , दंड -पेल , दंड -प्रहार , लम्बी व ऊँची कूद की व्यक्तिश स्पर्धाओं में भी कार्यकर्ताओं ने खूब बढ़ चदकर भाग लिया . "गोविंदा आला रे (मटकी फोड़ )" विशाल खेल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा . साथ ही अपने कॉलेज विद्यार्थी मिलनों व शाखाओ में करवाए जाने वाले खेलों का भी प्रशिक्षण दिया गया .
सँख्या की दृष्टि से वर्ग में 21 जिलों के 69 स्थानों (39 नगर + 30 ग्राम ) से 210 कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही जिसमें 12 जिला प्रमुख , 25 नगर प्रमुख , 19 मंडल प्रमुख , 5 खंड प्रमुख ,68 कॉलेज प्रमुख , 13 छात्रवास प्रमुख , 16 शाखा स्तरीय दायित्व वाले कार्यकर्त्ता , 34 सायं कार्यवाह व विस्तारक थे .
वर्ग में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं में 14 अध्यापक /प्राध्यापक , 18 स्नातकोत्तर , 42 इंजीनियरिंग विद्यार्थी , 39 डिग्री कॉलेज विद्यार्थी , 25 डिप्लोमा विद्यार्थी व 24 अन्य शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी थे .
No comments:
Post a Comment